हरिद्वार। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में रामनगर कालोनी स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की प्रत्येक लीला के पीछे कोई ना कोई संदेश छिपा है। माखन चोरी लीला के पीछे भगवान का उद्देश्य कंस के राक्षसों से मुकाबले के लिए बृजवासी बालकों को बलवान बनाना था। प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए भगवान ने गोवर्द्धन पूजा लीला की। गोवर्धन पूजन के माध्यम से गोवर्धन पर्वत पर स्थित पेड़ पौधों का पूजन सभी बृजवासियों से कराया। पंचम दिवस की कथा में सभी भक्तों ने मिलकर गोवर्धन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर सोमी देवी राजपूत, रामअवतार राजपूत,राजकुमार मामा,पार्षद रेणु अरोड़ा,चिराग अरोड़ा,अनुराधा वर्मा,हर्ष ब्रह्म,देवेंद्र ब्रह्म,मनजीत अरोड़ा,सुमन चौहान,कमलेश ग्रोवर,गंगा प्रसाद ग्रोवर एवं गौर सिटी नोएडा भागवत परिवार के पदाधिकारी संजीव भसीन, मीनू भसीन, धीरज सेठ, सीमा सेठ, गायत्री सेठ एवं श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने व्यासपीठ का पूजन किया।
धार्मिकमुक्ति मोदहरिद्वार