(सुभाष कपिल) आज हरिद्वार थाना क्षेत्र के खड़खड़ी क्षेत्र में जंगल में युवक और युवती के शव मिले, दोनों शव रस्सी से झूलते मिले। पुलिस को इनके आत्महत्या किये जाने का शक है शव चार पांच दिन पुराने बताये जा रहे हैं तथा युवक की शिनाख़्त भी नहीं हुई है कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके पर एक छोटा मोबाइल फोन और एक बैग में महिला का पहचान पत्र मिला है। जिसमें सरिता निवासी रेवाड़ी हरियाणा का पता लिखा हुआ है। पुलिस ने बताया कि मौके पर मिले पहचान पत्र और मोबाइल फोन की मदद से शवों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। संभवत शव 7 से 8 दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। मौके पर किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। जबकि बैग में कुछ कपड़े पुलिस को मिले हैं।
