(सुभाष कपिल) उत्तराखंड राज्य में कोरोना के नये केस 41 मिले हैं। जिनमें सर्वाधिक 11 केस ऊधम सिंह नगर जनपद में मिले हैं। आज राज्य में 64 केस ठीक हुए है , उत्तराखंड में अब तक 327969 मरीज ठीक हो चुके है। अब राज्य में पोजिटिविटी की दर 0.19% हो गयी हैं आज शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोना के 41नये केस मिले हैं इस के साथअब राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 342023 हो गई है। उत्तराखंड में एक्टिव केस से घटकर 645 हो गए आज राज्य में 00 कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है लेकिन हरिद्वार में एक पुराना केस जोड़ने से मृतकों की कुल संख्या 7362 ही है । आज राज्य में रिकवरी दर 95.89% हो गई है। आज हरिद्वार जनपद में कोरोना केस में 04की वृद्धि हुई है इसलिए हरिद्वार में संक्रमितो की कुल संख्या 51347हो गई है आज 08 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 48940 ठीक हो चुके हैं हरिद्वार में एक्टिव केस घटकर39 हो गए हैं । यहां रिकवरी दर 95.27% हो चुकी है जनपद के रुड़की में 21 जुलाई को कोरोना संक्रमित की मृत्यु हो गई थी जिसे आज कंट्रोल रूम द्वारा आंकड़ों में जोड़ा गया है इससे कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1001 हों गई है। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव अल्मोड़ा में 12114 , बागेशवर में 5687 चमोली में 12109 चम्पावत में 7534 देहरादून में आज 111856 , हरिद्वार में 51347 नैनीताल में 39052 पौड़ी में 17529 पिथोड़ागढ़ में 10120 रूद्रप्रयाग में 8717 टिहरी में 15811, ऊधम सिंह नगर 37696 और उत्तरकाशी में 12441 हो गई है राज्य में कुल संक्रमितो की 342023 हो गई है ।
