सुभाष कपिल
10/11जुलाई की रात्रि में गैरसैंण के पोस्ट आफिस के दरवाजे तोड़कर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा 32 लाख 19 हजार 6 सौ रूपये चोरी कर ली गई जिसकी सूचना थाना गैरसैंण जनपद चमोली में मु0अ0सं0 20/2021 अन्तर्गत धारा 457/380/427 भादवि बनांम अज्ञात पंजीकृत हुई।
पर्वतीय क्षेत्र के दृष्टिकोण से यह एक काफी संवेदनशील और संगीन अपराध अज्ञात अभियुक्तों द्वारा घटित किया गया था। जिसमें इस क्षेत्र में पहली बार इतनी बडी धनराशि की चोरी की गयी थी। इस प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के अनावरण के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद चमोली और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम गठित की गयी। जिसमें दिनांक-30/07/2021 को मैनुअल पुलिसिंग के साथ सर्विलांस की मदद से इस घटना का अनावरण करते हुए इसमें शामिल 02 अभियुक्तों को काशीपुर से तथा 01 अभियुक्त को सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिनके नामों का विवरण निम्नवत है:-


कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी चण्डीखेत, रानीखेत, अल्मोडा, उम्र 21 वर्ष
नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र-46 वर्ष
राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम एवं थाना चौखुटिया अल्मोडा, उम्र-21 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:- अभियुक्त कैलाश नेगी के बारे में जानकारी मिली कि यह थाना लक्ष्मीनगर, दिल्ली एवं थाना चौखुटिया अल्मोडा से पूर्व में बाईक चोरी में जेल जा चुका है।
अभियुक्तों ने चुरायी हुई 32 लाख से अधिक धनराशि में से बरामद धनराशि और चोरी की धनराशि से खरीदा गया माल का विवरण-
20 लाख रूपये नगद।
01 लाख 40 हजार रूपये की केटीएम बाइक।
01 एप्पल आईफोन कीमत लगभग 70 हजार रूपये।
26 हजार रूपये के दो मोबाईल फोन (रियलमी एंव ओप्पो ब्राण्ड)
01 लैपटॉप कीमत लगभग 50 हजार रूपये।
02 लाख 50 हजार रूपये अभुयक्तों द्वारा खाने-पीने में खर्च कर दिया जाना बताया गया।
इस केस का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस महानिदेशक ने दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।