सुभाष कपिल

हरिद्वार सीटी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पर्स छीनेने वाले 02 अभियुक्तों को दबोचा
घटना में प्रयुक्त स्कूटी व चोरी का सामान बरामद
दिनांक 11/03/22 को ओमपुल घाट पर टहल रही महिला से पर्स छीनने संबंधी घटना हुई थी जिसपर एस एच ओ सिटी राकेंद्र कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक कर, पूर्व में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों से पूछताछ की और, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और लूट की घटना के 24 घंटे के अंदर ही ब्रह्मपुरी निवासी अभियुक्त काकू व सुनील को घटना में प्रयुक्त स्कूटी व चोरी के सामान के साथ रोड़ी बेल पुलिस चौकी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया वो नशे के आदी हैं इसके लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद् वैधानिक कार्यवाही की गई।
केस के खुलासे में पुलिस टीम में
एस एच ओ नगर राकेंद्र कठैत
एस आई अंशुल अग्रवाल
का0 मुकेश चौहान, का0 रमेश चौहान, का0 अरविंद नेगी, का0 बृजमोहन, का0 अनिल कंडारी, का0 मंजीत सम्मिलित रहे।
Uttrakhand chak choknd POOLICE prashashan ko bahut bahut shubhkamnaye ki mattra 24 ghanta me hi bhiukt ko dhar hudabocha