सभी वार्डो,बाजारों में पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग
1 min read
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी वार्डो,बाजारों में पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं रैन बसेरों पर हो सभी सुविधाए मुहैया कराने के संबंध में नगर आयुक्त वरुण चौधरी को साथियों संग सौपा ज्ञापन। महानगर व्यापार मंडल के सुनील सेठी ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि शहर के कई वार्डो में बाजारों में बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाया जाए, जरूरत स्थानों पर अन्य लाइट लगवाई जाए। सेठी ने नगर आयुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि सर्दियों के सीजन में जब अंधेरा कोहरा शाम को जल्दी हो जाता है तब स्ट्रीट लाइट न होने या खराब होने की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बड़ जाता है। शहर के मुख्य बाजारों एवं कई वार्डो गली मोहल्ले रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था से दूर है क्योंकि कुछ जगह या तो लाइट खराब पड़ी है। मुख्य बाजारों के कई हर्टेज पोल खराब पड़े है चौराहे तिराहे भी अंधकार में डूबे रहते है। जिससे आमजनता और यात्रियों को रात्रि में परेशानी होती है जिसके लिए जल्द से जल्द समुचित सभी वार्डो, गली मोहल्ले में, बाजारों में पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाए। वरिष्ट उपाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल एवं पूर्व पार्षद प्रीत कमल एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने संयुक्त रूप से कहा कि सर्दी बड़ने के साथ ही रैन बसेरों में भी दवाब रहता है लेकिन कई जगह रैन बसेरों के हालत खराब है प्रकाश की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं समुचित नही बाहर गेट पर अतिक्रमण है जिससे रैन बसेरों पर रुकने वाले परेशान होते है आगे ठंड शीतलहर बड़ने पर रैन बसेरों की आवश्यकता बडेगी । इसलिए समय रहते समुचित व्यवस्था का प्रबंध रैन बसेरों पर भी किया जाए। जिस पर तत्काल नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मौके आर आदेश देते हुए समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,सोनू चौधरी,महामंत्री नाथीरान सैनी,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,भूदेव शर्मा,एस एन तिवारी ,अनिल कुमार उपस्थित रहे।