सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल की बैठक में सदस्यता पर चर्चा
1 min read
हरिद्वार। सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल हरिद्वार की एक बैठक गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा लालतारो में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अंबरीश रस्तोगी ने की। इससे पूर्व बैठक में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई,सदस्यों ने संस्था के पंजीकरण करवाने और सदस्यता अभियान चलाने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक मे निर्णय लिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों को हर संभव मदद के लिए संस्था कार्य करेगी। संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर श्यामपुरी की धर्मपत्नी श्रीमती विद्या पुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया शोक प्रस्ताव में कहा गया कि श्रीमती विद्या पुरी ने लंबे समय तक उत्तरी हरिद्वार के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की और उनके दुख-सुख में भागीदार रही समाज में उनकी कमी महसूस की जाएगी। संस्था के वरिष्ठ सदस्य गुलशन नैय्यर की भाभी श्रीमती ईश्वरी नैय्यर के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया,दो मिनट का मौन रखा। बैठक का संचालन सुभाष कपिल ने किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव गोपाल कृष्ण बडोला,श्रवण गुप्ता,कमल सेठ,श्याम सुंदर सच देवा,गणेश दत्त,अशोक गिरी, मनमोहन सिंह,सरदार मोहन सिंह और डॉ हिमांशु द्विवेदी आदि उपस्थित थे।