ताजाखबर: राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का श्री निरंजनी पहुंचने पर हुआ स्वागत
1 min readहरिद्वार: राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मां मंसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर, मां गंगा की मूर्ति भेंट करते हुए श्रीमहंत ने कहा कि आप धन्य है जिन्होंने भगवान राम के साक्षात हनुमान बनकर अयोध्या में राम मंदिर की पूरी कार्य योजना को संपूर्ण किया है। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि ने श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का माला पहनाकर स्वागत- अभिनंदन किया।
इस अवसर पर चंपत राय ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताते हुए कहा कि वे जब भी हरिद्वार आते हैं, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी जाकर श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। उन्होने ने कहा कि राममंदिर आंदोलन की भूमिका ही पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में होने वाली बैठकों में बनती थी। पूरे संत समाज के सहयोग से राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अजय जी,भाजपा नेता डॉक्टर विशाल गर्ग,मयंक चौहान,भोला शर्मा आदि मौजूद रहे।