April 28, 2025

Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

खासखबर: “विकसित भारत’ बनाने का संकल्प नहीं,बल्कि भारत को पुनःविश्वगुरू बनाने का दृढ़ विश्वास-धामी

1 min read
Listen to this article


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया तीन दिवसीय विकसित भारत संकल्प मेगा प्रदर्शनी का शुभारम्भ


हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में आयोजित विकसित भारत संकल्प 2024 मेगा प्रदर्शनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को’’विकसित भारत’ बनाने का संकल्प महज एक संकल्प नहीं,बल्कि भारत को पुनःविश्वगुरू बनाने का दृढ़ विश्वास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया था कि’’जब 2047 में देश आजादी के 100 साल मनाएगा,तब हमारा राष्ट्र ध्वज’’एक विकसित भारत’’का ध्वज होना चाहिए। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमें बिना रूके,बिना थके आगे बढ़ना है और इस संकल्प के लिए सुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। महज दो माह में ही इस यात्रा से लगभग 60 करोड़ से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। प्रधानमंत्री द्वारा साढ़े 9वर्षों में अपने महत्वपूर्ण निर्णयों,दूरदर्शी सोच एवं योजनाओं से देश भर में जो सकारात्मक माहौल बनाया है,वह किसी भारतीय से छिपा नहीं है। इस संकल्प में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं अत्यंत सहायक सिद्ध हुई हैं,जिसका भव्य रूप आज हम सभी को देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा,आने वाले कुछ वर्षों में विकसित भारत की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश भर के गांवों में करोड़ों परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ अवश्य मिला है। उसमें भी जब ये लाभ अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखते हुए अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिलता है तो एक विश्वास बढ़ता है, जिंदगी जीने की एक नई ताकत आ जाती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार में,80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई। दिव्यांग जनों को सशक्त बनाया, करीब 50 करोड़ जनधन खाते खोले गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग साढ़े तीन करोड़ आवास बनाए गए,8.67 करोड़ घरों तक नल से जल पहुंचाया गया। जहां एक ओर किसान सम्मान निधि के रूप में 2019से हर वर्ष किसानों को छह हजार रुपये दिए गए वहीं प्रधानमंत्री ’’फसल बीमा योजना’’भी लेकर लाए। महिला सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 11.72करोड़ इज्जत घर बनाए गए और दस करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए। इसके अलावा रोजगार मेला लगाकर दस लाख भर्तियों का अभियान प्रारंभ किया गया। कोरोना जैसी महामारी का हमने डटकर मुकाबला किया और लोगों को इसके मुफ्त टीके लगाए गए। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना से दस करोड़ परिवारों का पांच लाख रुपए का बीमा भी कराया गया। प्रधानमंत्री से प्रेरणा पाकर हमने भी उत्तराखंड में विगत ढाई वर्षों में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय लिए हैं,जो विगत 23 वर्षों में नहीं लिए गए थे। हमने एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया,वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया। हमने देवभूमि में पहली बार लैंड जिहाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए। इसके अलावा उत्तराखंड बनने के 23 वर्षों में पहली बार भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। मातृशक्ति को मजबूत करने के लिए जहां हमने प्रदेश की महिलाओं के लिए 30प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की। अब हमने देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू कर ये देखा दिया है कि हम जो कहते हैं, वो अवश्य करते हैं। यूसीसी के माध्यम से हमने सभी को समान अधिकार देने का एजेंडा तैयार किया हैं। लेकिन, कई लोग यूसीसी को लेकर भी भ्रांतियां फैला रहे हैं, इस मामले में अब जनता किसी भी प्रकार से फैलाए जा रहे भ्रम से भ्रमित होने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम 2047 तक विकसित भारत बनाने के यज्ञ में अपने परिश्रम की आहुति प्रदान करेंगे। सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल‘‘निशंक‘‘ने कहा कि मेगा प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों को प्रतिष्ठित संस्थानों के कार्यों के साथ ही संस्थाओं से जुड़ने की जानकारी होगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डीआरडीओ कैसे काम करता है और डीआरडीओ से कैसे जुड़ा जा सकता है, इसकी अभी से जानकारी होगी तो बच्चों को आगे चलकर अपने कार्य क्षेत्र का चुनाव करने में आसानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्म निर्भर बन रहा है। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा का विद्यार्थी विकसित भारत,आत्मनिर्भर भारत बनने के संकल्प को साकार होते हुए निकटता से देखे। विकसित भारत का इतिहास इसी पीढ़ी को लिखना है। उन्होंने कहा कि विगत नो वर्ष से हरिद्वार का चैतरफा विकास हो रहा है,देश के 112 आकांक्षी जनपदों में मानकानुसार नम्बर-1 पर आया है। उन्होंने कहा कि कोशिश करेंगे कि नम्बर एक है रहे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और किसानों के हित में विभिन्न प्रकार के निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के खाते में सम्मान निधि भी दे रही है। सांसद डॉ.नरेश बंसल ने कहा कि मेगा प्रदर्शनी में केंद्रीय 26 विभाग के 50 स्टॉल लगाए गए है और राज्य के स्टॉल भी लगे गए हैं। उन्होंने बताया कि 8 से 10हजार बच्चे प्रतिदिन प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा तीन दिवसीय प्रदर्शनी में 25हजार व्यक्तियों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 2024,विकसित भारत संकल्प यात्रा-2047 की नीव है।कार्यक्रम में पूर्व विधायक देशराज करनवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,शोभाराम प्रजापति, डीआरडीओ निदेशक के.नागेश्वर राव आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *