क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की अपराधिक ख़बरें, यहां देखें
1 min readपांच हजार का इनामी गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना श्यामपुर व नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे पांच हजार के इनामी थाना श्यामपुर में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नशा माफियाओं व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत फरार चल रहे गैंगस्टर के आरोपी शराफत अली पुत्र फईम अली निवासी कुंजाग्रान्ट विकासनगर देहरादून को थाना श्यामपुर व नगर कोतवाली पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पांच हजार रूपए का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी की देहरादून और बरेली में स्थित संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा,श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई मनोज रावत,खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई संजीत कंडारी,कांस्टेबल रणजीत भण्डारी शामिल रहे।
देसी व अंग्रेजी शराब की 10 पेटी सहित तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार। लोकसभा चुनाव में शराब की तस्करी पर रोक लगाए जाने के लिए अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर बिल्केश्वर रोड़ बाईपास पर इंडियन रबर फैक्ट्री के पास से नाले की पुलिया के नीचे से गिरफ्तार किए गए आरोपी विकास कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम शादीपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रह्मपुरी के कब्जे से देशी शराब की 7 व अंग्रेजी शराब की तीन पेटी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन,कांस्टेबल कुलदीप व सतेंद्र भंडारी शामिल रहे।