मंगलौर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने आज अपना नामांकन दाखिल किया । इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है। बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर विधानसभा सीट खाली हुई थी। भाजपा प्रत्याशी भड़ाना ने नामांकन से पूर्व विशाल रोड शो किया। उनके रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए ।
कांग्रेस ने मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए काजी निजामुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है । वहीं बसपा ने मंगलौर के पूर्व विधायक दिवंगत हाजी सरवत करीम अंसारी के बेटे उदेबुर्रहमान को अपना प्रत्याशी बनाया है।