क्राइम न्यूज़: हरिद्वार जनपद की क्राइम ख़बरें, यहां देखें
1 min readनकली दवाओं व स्मैक समेत दो गिरफ्तार
हरिद्वार। नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को नशीली दवाओं व स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आबाद पुत्र इकलाख निवासी ग्राम जुरासी रूड़की व रहमान पुत्र शुभान अली निवासी ग्राम जबरदस्तपुर रूड़की को नशीली दवाओं व स्मैत समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आबाद के कब्जे से 220टेबलेट व 32कैप्सूल तथा रहमान के कब्जे से 6.02ग्राम स्कैम बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अंशुल अग्रवाल,एसआई दीपक चौधरी,हेडकांस्टेबल रियाज अली,पंचम,कांस्टेबल कपिलदेव व सतपाल राणा शाम
तमंचा, कारतूस व चाकू समेत दो दबोचे
हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तमंचा, कारतूस व चाकू समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रविवार की रात एसआई वीरेंद्र नेगी सहयोगी पुलिस कर्मियों कांस्टेबल अंकित कवि व महावीर के साथ चेकिंग कर रहे थे। सेक्टर-2 बैरियर के पास संदिग्ध अवस्था घूम रहे दो व्यक्तियों की पुलिसकर्मियों ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से तमंचा,जिंदा कारतूस व चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बृजवंश राजपूत पुत्र बृजराज निवासी कालाखेड़ी थाना नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व शिवांग पुत्र देवेंन्द्र निवासी जमालपुरकला थाना कनखल हरिद्वार बताए। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया ।
चरस समेत तस्कर दबोचा
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है। पुलिस टीम द्वारा जेकेटी मैदान शिवालिक नगर से गिरफ्तार किए गए आरोपी किरण कश्यप पुत्र स्व.अमर कश्यप निवासी अजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार के कब्जे से 731 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अमित नौटियाल,कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला व अमित राणा शामिल रहे।