Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

देशभर में लागू होने वाले तीन नए कानूनों को लागू करने की तैयारी में जुटी पुलिस

1 min read
Listen to this article

अभियान चलाकर नये कानूनों के बारे में आमजन को करें जागरूक-एसएसपी

हरिद्वार: दो दिन बाद यानि अगामी एक जुलाई से देश में तीन नए कानून लागू किए जा रहे हैं। नए कानून को लागू करने के लिए पुलिस द्वारा तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस जनता के बीच पहुंचकर नए कानून के विषय में जरूरी जानकारियां साझा करेगी। अभियान चलाते हुए बैनर, पोस्टर, जनसम्मेलन आदि के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने 1जुलाई से देश में लागू होने जा रहे हैं तीन नए कानूनों को लेकर की गई तैयारियों को परखने एवं जनता को इनके बारे में जागरुक करने के लिए जनपद पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों, कोतवाली व थाना प्रभारियों, समस्त शाखा एवं चौकी प्रभारियों की गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक ली। इस दौरान एसएसपी ने सभी ऑफिसर्स को नए कानून के बारे में जनजागरुकता के लिए पोस्टर-बैनर तैयार करने तथा लाउडस्पीकर व चौपाल के माध्यम से आमजन को सरल भाषा में नए कानून की जानकारी देने के निर्देश दिए। इसी के तहत ज्वालापुर पुलिस द्वारा पेम्पलेट वितरित कर नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जनता को जागरूक किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार 1जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय सहिंता 2023 ,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023,भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु अपने अपने थाना क्षेत्रों में रैली,जागरूकता अभियान कार्यक्रम, गोष्ठी, पेंपलेट आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।जिसके अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत पेम्पलेट वितरित कर आमजन को नए कानूनों के संबंध में जागरूक किया जा था है। आगे भी जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *