Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

सड़क जाम करने और बिना अनुमति के विजय जुलूस निकालने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

1 min read
Listen to this article

हरिद्वार: मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अपनी पार्टी के जीतने की खुशी में जुलूस निकालने, डीजे बजाने, दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान पर पत्थर आदि फेंकने, पुलिस के साथ अभ्रद्र व्यवहार करने, आम जनता के व्यवसाय और अधिकारों में व्यवधान उत्पन्न करने, जुलूस निकालकर सड़क को कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने जाम करने का कार्य किया था। इस संबंध में कोतवाली मंगलौर में मंगलौर निवासी एक महिला ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में बिना अनुमति जुलूस निकालने के संबंध में उपनिरीक्षक नवीन नेगी प्रभारी चौकी मंगलौर ने भी भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने घटना में संलिप्त सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार को निर्देश दिए थे। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों ने सोशल मिडिया में प्रसारित दर्जनों विडियोज एवं मेन्युअल तरीके से उपद्रव में सम्मिलित लोगों की पहचान करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आरोपितों के नाम पते जुऐब पुत्र इरफान, शुऐब पुत्र अबरार निवासी मौहल्ला मिर्दगान मंगलौर, साकिब पुत्र कामिल, सनाउल्ला पुत्र शमशाद निवासी सराय अजीज, मंगलौर व दिलनवाज पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला मिर्दगान मंगलौर जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस मामले में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *