संगठित होकर सेवा करना लोगों से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम- विधानसभाध्यक्ष, दिल्ली
1 min read
हरिद्वार: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के हरिद्वार आगमन पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार क्षेत्र की ओर से भव्य स्वागत पटका और बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर अग्रवंश वैश्य समाज दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अंकिता मुनिक गोयल भी मौजूद रही।
एडवोकेट राकेश गुप्ता वर्तमान अध्यक्ष इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन जिला हरिद्वार ने बताया कि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष अपनी निजी यात्रा पर हरिद्वार आए थे और डाम कोठी पहुंचने पर वैश्य समाज , सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरीश रस्तोगी ,अग्रवाल समाज के प्रदेश कार्यकारिणी के चेयरमैन पराग गुप्ता ,उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता हरिद्वार वैश्य समाज के संस्थापक अशोक अग्रवाल और अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ,लव गुप्ता,जयभगवान गुप्ता,सुरेश कुमार गुप्ता,आशीष गुप्ता, शशांक मुनि स्वागतकर्ता मौजूद रहे ।
इस अवसर पर श्री रामनिवास गोयल ने कहा कि संगठित होकर सेवा करना लोगों से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम है इसमें वैश्य समाज के लोग देश सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। राजनीतिक स्तर से भी समाज के लोग अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जैसे मैं विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते जनता की जटिल समस्याओं को हल करने के लिए उनका साथ देता हूं।
इस अवसर पर एडवोकेट राकेश गुप्ता एवं पराग गुप्ता ने कहा कि मनोयोग से ही संस्थाओं का नाम शिखर पर पहुंचता है। समाज के लोग शिक्षित होंगे तो समाज आगे बढ़ेगा। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि श्रीेवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार निरंतर समाज सेवा एवं वैश्य समाज के उत्थान में अपना योगदान दे रही है।