जिला मुक्केबाजी संघ ने किया उत्तराखंड टीम में चुनी गयी प्रतिष्ठा चौधरी का स्वागत
1 min readप्रतिष्ठा चौधरी ने किया बालिकाओं में खेल के प्रति नई उम्मीद का संचार-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार: उत्तराखंड मुक्केबाजी टीम में चुनी गयी हरिद्वार की प्रतिष्ठा चौधरी का जिला मुक्केबाजी संघ की और से स्वागत किया गया। प्रतिष्ठा चौधरी का चयन उत्तराखंड मुक्केबाज़ी टीम में एशियन बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के नेशनल ट्रायल के लिए हुआ है। जिला मुक्केबाजी संघ के रानीपुर मोड़ स्थित कार्यलय में प्रतिष्ठा चौधरी का स्वागत करते हुए अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रतिष्ठा चौधरी ने हरिद्वार की बालिकाओं में खेल के प्रति एक नई उम्मीद का संचार किया है। यह हरिद्वार जिले के लिए एक गौरव की बात है कि हरिद्वार की बालिकाएं भी मुक्केबाजी में आगे आकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। डा.विशाल गर्ग ने सरकार से जनपद में सभी सुविधाओं से संपन्न मुक्केबाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की मांग भी की। सेंट थॉमस एकेडमी रोशनाबाद की प्रिंसीपल बीटा गर्ग ने कहा कि बालक बालिकाओं को सभी खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए। पढ़ाई करने से बौद्धिक विकास होता है तथा खेलों में प्रतिभाग करने से शारीरिक विकास होता है। सभी बालक -बालिकाओ को कुछ समय खेल को भी देना चाहिए। कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि हरिद्वार में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद कोच नवीनचंद्र द्वारा खिलाड़ियों को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसी का परिणाम है कि हरिद्वार की बालिका ट्रायल के बाद उत्तराखंड टीम में एशियन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। शिखा चौहान ने कहा कि प्रतिष्ठा चौधरी का चयन हरिद्वार की बालिकाओं के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। कोच एवं सचिव नवीन चौहान ने बताया कि जिले में मुक्केबाजी से संबंधित मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद जिले के खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। श्याम सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को अवसर उपलब्ध कराने के लिए संघ की और से निरंतर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। स्वागत करने वालों में बीटा गर्ग,डा.विशाल गर्ग,सुधीर जोशी,श्याम सिंह,नरेंद्र सिंह,नवीन राजवंश ,नवीन चंद,नवीन चौहान,किशन सिंह मैहर,अविनाश चोपड़ा आदि मौजूद रहे।