ताजा खबर: हरिद्वार में 11अगस्त को मनाया जाएगा 114वॉ श्री मुल्तान जोत महोत्सव
1 min readहर की पैड़ी पर खेली जाएगी फूलों की होली
इस बार भव्य शोभा यात्रा का होगा आयोजन
सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित हजारों श्रद्धालु जूटेगे हरिद्वार
हरिद्वार : अखिल भारतीय मुल्तान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेंद्र नागपाल (पूर्व विधायक, दिल्ली) ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों को बताया की 11अगस्त को 114वॉ मुल्तान जोत महोत्सव पूर्व की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें देश भर से हजारों श्रद्धालु मां गंगा का आशीर्वाद लेने हेतू जूटेंगे। उत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए शोभा यात्रा में बिजली चालित जोत, राष्ट्रीय भावना को जागृत करने के लिए श्रद्धालु हाथों में तिरंगा झंडा लेकर चलेंगे, महोत्सव की पूर्व संध्या पर मुल्तान भवन खडखड़ी में विभिन्न धार्मिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया की शोभायात्रा में कई राजनेता, कलाकार, सांसद, विधायक और पूर्व विधायक भाग लेंगे।
अखिल भारतीय मुल्तान जोत संगठन के उपाध्यक्ष जे आर अरोड़ा और कोषाध्यक्ष सतपाल अरोड़ा में संयुक्त रूप से बताया कि उत्सव का मुख्य आकर्षण गंगा पूजा-अर्चना के पश्चात मां गंगा से दूध की होली खेली जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारी तैयारिया कर दी गई हैं। पत्रकार वार्ता में मनोहर लाल ढींगरा, सुमित नागपाल,गौरव और दीपक गांधी भी उपस्थित थे।