वरिष्ठ नागरिको ने की किन्नरों की बधाई राशि तय कराने की मांग
1 min read
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के सदस्यों ने अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर किन्नरों को दी जाने वाली बधाई राशि तय कराने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि त्यौहारों और परिवार में शुभ कार्य के दौरान किन्नर बधाई के नाम पर अधिक पैसों की मांग करते हैं। देने में असमर्थ होने पर अभद्र व्यवहार करते हैं। परिवार की बेइज्जती तक करने को तैयार हो जाते हैं। जिससे असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि संगठन किन्नर समाज के खिलाफ नहीं है। लेकिन समस्या के समाधान के लिए पुलिस प्रशासन का सहारा लेना उचित है। उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रभारी ने किन्नरों और जनता के बीच बैठक कराकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में रामसागर सिंह,विद्यासागर गुप्ता,शिवचरण,भास्कर,बाबूलाल सुमन,हरदयाल अरोड़ा, सुखबीर सिंह,चौधरी चरण सिंह आदि शामिल रहे।