कांग्रेस के झंडे के नीचे राष्ट्रीय ध्वज लगाकर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप
1 min read
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को दी तहरीर
हरिद्वार। कनखल चौक बाजार में लगे कांग्रेस पार्टी के झंडे के नीचे राष्ट्रीय ध्वज लगाकर कांग्रेस की छवि खराब करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कनखल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा व पूर्व अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि कनखल चौक बाजार में कांग्रेस पार्टी का ध्वज लगा हुआ है। तीन दिन पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने के लिए कांग्रेस के झंडे के नीचे राष्ट्रीय ध्वजा लगा दिया था। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए इसका वीडियो भी वायरल किया था। इसकी जानकारी होने पर कार्यकर्ताओं ने सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को उतारा और पुलिस को भी सूचना दी गयी। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की,जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है। जतिन हांडा और शुभम अग्रवाल ने पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि सत्ताधारी दल से जुड़े असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल खराब करने की नीयत से इस घृणित कार्य को अंजाम दिया है। पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर व पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया ने कहा कि पुलिस को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रविश भटीजा ने कहा कि राष्ट्रध्वज का अपमान देशद्रोह का मामला है। इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ,पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान,हिमांशु बहुगुणा,राजेश शर्मा,विमल चौधरी,राहुल चौधरी,अमन गर्ग,श्यामसुंदर प्रधान,सुंदर मनवाल,विजय गुप्ता,सतीश दावड़े,सतेंद्र वशिष्ठ,जितेंद्र सिंह,विशाल प्रधान,नितिन तेश्वर,अंकुर सैनी,अवनीश शर्मा,दीपक गौनियाल,सोनू लाला,संजय अत्री,ऐश्वर्य पंत, हरद्वारी लाल,आकाश बिरला,वसीम सलमानी,दीपाली त्यागी,लव चौधरी,नरेश सेमवाल ,जगदीप असवाल,प्रदीप शर्मा,राजीव भार्गव,अमित राजपूत,दीपक कोरी,तुषार कपिल,हिमांशु,सागर बेनीवाल ,मणिकांत खन्ना आदि कार्यकर्ता आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। एसएसआई सुभाष कुमार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी चेक किया जा रहा है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।