दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में हुई लूट से व्यापारियों में आक्रोश
1 min readहरिद्वार: आज दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में हुई लूट से व्यापारियों में आक्रोश है। घटना के खिलाफ आज दिनभर ज्वेलरी कारोबारियों ने अपना कामकाज बंद रखा।कल इसको लेकर सुबह 11 बजे चंद्राचार्य चौक पर हरिद्वार के आभूषण कारोबारी और व्यापारी एक जनसभा करने जा रहे हैं। हरिद्वार ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बताया कि ज्वैलर्स महफूज नहीं हैं। हरिद्वार और देहरादून में जिस तरह लुटेरे ज्वेलर्स कारोबारियों को दिनदहाड़े निशाना बना रहे हैं उससे यही प्रतीत होता है कि लुटेरों में कानून व्यवस्था का खौफ नहीं है। उन्होंने कहा सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि लुटेरों के पकड़े जाने के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा।मोरातारा के सभी आरोपियों को पकड़ लेने के बावजूद पूरा माल आज तक बरामद नहीं हुआ।यह स्थिति चिंताजनक है। जिला व्यापार मंडल महामंत्री संजीव नैयर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के संजीव चौधरी महामाया व्यापार मंडल के सुनील सेठी व संजय त्रिवाल ने भी दिनदहाड़े हो रही इस प्रकार की घटनाओं को कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बताया है।आज लूट के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी के सामने भी व्यापारियों ने नारेबाजी कर घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की। वहीं एसएसपी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी है और अपराधियों को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी।