पारिवारिक माहौल में उम्दा भोजन का लुफ्त उठा सकेंगे ग्राहक-मदन कौशिक
1 min readहरिद्वार। मनपसंद स्वाद का लुप्त लेने वालों के लिए देवपुरा मार्ग पर खुले चाय एक्सप्रेस कैफे एंड फाइन डाइन रेस्टोरेंट का विधायक मदन कौशिक ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। रेस्टोरेंट स्वामी शिवांग पांडे ने सभी अतिथीयों का बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर, पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी मौजूद रहे। विधायक मदन कौशिक ने बधाई देते हुए कहा कि धर्मनगरी में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। उनको बेहतर खाना मिलना चाहिए। बेहतर सेवा ही प्रसिद्ध प्राप्त करने का माध्यम है। उपभोक्ताओं की सुविधाओं का खाने में विशेष ध्यान रखना चाहिए। भागदौड़ वाले इस जीवन में आहर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। शरीर को फिट रखना है तो अच्छा खाना खाएं। चाय एक्सप्रेस कैफे एंड फाइन डाइन रेस्टोरेंट में पारिवारिक माहौल में अच्छा भोजन उपलब्ध होगा। सर्व ब्राह्मण महासभा के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पराशर ने कहा कि चाय एक्सप्रेस कैफे एवं फाइंन डाइन के स्वामी शिवांग पांडे निश्चित रूप से ग्राहकों की मांग पर विशेष ध्यान देंगे। खाने की वस्तुओं में शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पौष्टिक आहार ही शरीर को निरोगी रखता है। रेस्टोरेंट स्वामी शिवांग पांडे ने रेस्टोरेंट की खूबियां बताते हुए बताया कि चाइनीज,नॉर्थ इंडियन,कॉन्टिनेंटल,स्नेक्स,बेवरेजेस एवं शहर के लोगों के लिए बर्थडे पार्टी,किटी पार्टी एवं अन्य आयोजनों की रेस्टोरेंट में बेहतर सुविधा मिलेगी। लखनऊ,प्रयागराज,लखीमपुर के बाद अब हरिद्वार में भी अपनी बेहतर सुविधाएं श्रद्धालु एवं यात्रियों को दी जाएगी। किफायती दामों पर लोगों को खाना मिल सकेगा। शुद्धता मिलावट रहित भेाजन लोग कर सकेंगे। इस दौरान डा.राजेंद्र पाराशर,लव कुमार दत्ता,महंत शुभम गिरी,अनिरुद्ध भाटी,तरुण नैय्यर,रामप्रसाद गौड,धनंजय पाराशर,राहुल शर्मा,वीरेंद्र श्रमिक, विकास कुमार विक्की,उमेश पालीवाल,पुष्पेंद्र पाराशर,कुलदीप शर्मा,गुलबहार,शादाब सलमानी, सुनील प्रजापति आदि मौजूद रहे।