Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 14 से

1 min read
Listen to this article

हरिद्वार: स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की और से हरिद्वार में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। भेल स्थित शिवडेल स्कूल में आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि 14 व 15 सितम्बर को शिवडेल स्कूल परिसर में आयोजित किए जा रहे सम्मेलन में 22 राज्यों से स्वतंत्रता सेनानी/ शहीद परिवारों के वंशज तथा केंद्रीय विदेश एवं कपड़ा राज्य मंत्री प्रवित्रा मार्गेरीटा, सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, पूर्व गवर्नर एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी तथा रानीपुर विधायक आदेश चौहान शामिल होंगे। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रान्तों से शताधिक आयु के 18 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ले.आर. माधवन दिल्ली, पांडुरंग गणपत शिंदे महाराष्ट्र, आनंद सिंह बिष्ट उत्तराखंड, 116 वर्षीय स्वामी लेखराज उत्तर प्रदेश, भइया बहादुर सिंह सतना मध्य प्रदेश, रामविचार पांडे बलिया उत्तर प्रदेश, नंदकिशोर माझी गोड्डा झारखंड, भगवानपुरी गुलबर्गा कर्नाटक, भीम शंकर करबरी कलबुर्गी कर्नाटक, प्रेम सागर फगवाड़ा पंजाब, हीरालाल ताम्रकार बालाघाट मध्य प्रदेश, अवतार सिंह पटियाला पंजाब, अनंत लक्ष्मण गुरव मुंबई महाराष्ट्र, वेंकट राव हनुमाकोंडा हैदराबाद तेलंगाना, राम अचल आचार्य गोंडा उत्तर प्रदेश, पुवनेश्वर दुवाराह शिवनगर असम, भोलानाथ लखीमपुर असम तथा भारत भूषण विद्यालंकर हरिद्वार उत्तराखंड शामिल हो रहे हैं। जिन्हें उत्तराखंड सरकार ने राजकीय अतिथि घोषित किया है।
जितेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सम्मेलन मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रांतिकारी के जीवन चरित्र पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी जाएगी। 14 सितम्बर को जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उत्तराधिकारियों के सम्मान समारोह एवं विचार विमर्श सत्र का उद्घाटन करेंगे। 15 सितंबर को सवेरे 9 बजे जटवाड़ा पुल ज्वालापुर स्थित अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क में सांसद एवं त्रिवेन्द्र सिंह रावत ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा घास मंडी, सर्राफा बाजार, झंडा चौक, कटहरा बाजार, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चेतन दास छाबड़ा मार्ग, रेल पुलिस चौकी, ज्वालापुर रेलवे स्टेशन, सेक्टर 2 बैरियर, सरस्वती विद्या मंदिर से होते हुए कार्यक्रम स्थल शिवडेल स्कूल पहुंचने पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान स्वागत करेंगे।
15 सितंबर को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए विचार मंथन किया जाएगा।
प्रैसवार्ता में शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी, संगठन के अध्यक्ष देशबंधु, सुरेश चंद्र सुयाल, सुशील कुमार शर्मा, अरविंद कौशिक, शिवडेल स्कूल बीएचईएल के प्राचार्य पुनीत कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *