Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

टीएसकेआई 5वाँ ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप 2024

1 min read
Listen to this article


हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित टीएसकेआई 5वीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंम्पियनशिप 2024 में विभिन्न राज्यों से लगभग 270खिलाड़ियों ने भाग लिया। हरिद्वार के स्थानीय महाजन भवन में आयोजित इस चैंम्पियनशिप का आयोजन सूरजसेवा फाउंडेशन और तैइयोकाई शितो रयु कराटे इंडिया द्वारा किया गया। चैंम्पियनशिप का शुभारंभ तकनीकी निदेशक फाल्गुन शाह ने किया। विभिन्न आयु और भार वर्ग में लड़के और लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सूरजसेवा फाउंडेशन के निदेशक हरीश सिराधना ने बताया कि समापन समारोह में खादी उद्योग से जुड़े समाजसेवी विनोद प्रमुख ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी रुड़की के उपाध्यक्ष अरुण सिराधना और महाजन भवन की प्रबंधक श्रीमती त्रिशूला गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक पदक जीतकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया,जबकि गुजरात दूसरे और पश्चिम बंगाल ने तृतीय स्थान पर रहा। आरुषि सैनी ने हरियाणवी और पंजाबी मिक्स लोक नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। वीरांगना टीम ने नान-चाक,लाठी,तलवार और आत्मरक्षा का शानदार प्रदर्शन किया। सूरज कराटे प्लेनेट के खिलाड़ियों ने जिमनास्टिक जंप रोप और आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन किया। इस चैंम्पियनशिप में हिमांशु रावल,गोपाल थापा,योगेशभाई गढवी,विजय अग्रवाल,विकास मणकस ,सूर्य नैना,स्वीटी गर्ग,आरुषि सैनी,गीतांजलि बंसल,मनीषा चौधरी,विपुल गुर्जर,मनीषा वर्मा,टीना सैनी और नरेंद्र यादव आदि ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *