दु:खद: वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडे के बड़े भाई ललित पांडे का आकस्मिक निधन
1 min readउत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार जनसत्ता और इंडिया टीवी ब्यूरो प्रमुख और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय के बड़े भाई डॉ. ललित पांडे के निधन का दुखद समाचार मिला है। प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ.ललित पांडे का 69 वर्ष की आयु में आज सुबह उदयपुर में देहांत हुआ । वे उदयपुर में राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार थे और प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर रहे उन्होंने प्राचीन भारतीय इतिहास पर और पुरातत्व के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग से एम ए गोल्ड मेडलिस्ट उत्तीर्ण किया था और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली में शोध कार्य किया। उसके बाद उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग से डॉक्टर विनोद चंद्र सिन्हा साहब के निर्देशन में मौर्य काल में नौकरशाही विषय पर पीएचडी की। इनके पिता बी के पांडे हरिद्वार के सनातन धर्म हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य रहे थे वह अपने समय के प्रसिद्ध शिक्षाविद्थे उन्ही की परंपरा को और आगे ले जाते हुए ललित पांडे ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम कमाया था। प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा और महामंत्री प्रदीप जोशी सहित सभी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है, हरिद्वार की वरिष्ठ नागरिकों की संस्था सीनियर सिटीजन काउंसिल ने भी ललित पांडे के निधन पर शोक व्यक्त किया है।