बाल दिवस पर महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम
1 min read
हरिद्वार में बाल दिवस पर महिला सशक्तिकरण और बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।
नगर विधायक मदन कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार नंदा गौरी योजना, महालक्ष्मी किट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम कर रही है।
इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि इस योजना से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा और नवजात शिशुओं को भी लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर व आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं निवृतमान क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ व कैलाश भट्ट तथा 88लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करती हैं।