भीषण सड़क हादसा: छह की मौत, पांच घायल
1 min readट्रक और बोलेरो आमने-सामने टकराए, ट्रक ड्राइवर फरार
चित्रकूट: रैपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के हाईवे पर हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो आमने-सामने टकरा गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नन्हे (65), हरिराम (45), मोहन (45), रामू (45), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छतरपुर निवासी जमुना (42), फुला (40), राज अहिरवार (18), आकाश (15) और एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की।
एसपी अरुण सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।