खास खबर: नगर पालिका शिवालिक नगर बोर्ड ने ली शपथ,एसडीएम ने दिलायी पालिका अध्यक्ष को शपथ
1 min read

हरिद्वार: नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा और सभी 13सभासदों ने नवोदय नगर में आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। एसडीएम अजयवीर सिंह ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी 13सभासदों को शपथ दिलाई। इस दौरान अध्यक्ष व सभी सभासदों ने नगर पालिका परिषद के संचालन में गोपनीयता बनाए रखने,जनता के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने और नगर के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल,भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व पूरे बोर्ड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित परिषद का यह कार्यकाल नगर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने का अवसर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और पुलिस का सहयोग नगर परिषद के साथ रहेगा।ताकि नगर में शांति,सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का पालन सुनिश्चित किया जा सके। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा और सभी सभासदों से अपेक्षाएं व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा जनता के हितों को सर्वाेपरि मानती है। उनके नेतृत्व में शिवालिकनगर में विकास कार्यों में तेजी आएगी और समस्याओं का हल निकाला जाएगा।जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव शर्मा के नेतृत्व में शिवालिक नगर विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित करेगा। नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि नगर पालिका एक नई दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी और नगर के विकास हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी कि शिवालिक नगर में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो। जलापूर्ति, सड़क निर्माण,स्वच्छता और हरित क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसके अलावा शहरी नियोजन,ट्रैफिक व्यवस्थाओं और नगर के प्रत्येक क्षेत्र की सुंदरता और संरचना में सुधार के लिए ठोस कदम उठाएंगे। इस कार्य में सभी सभासदों का सहयोग और क्षेत्रवासियों का समर्थन आवश्यक होगा। समारोह के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा और नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार,सभासद विरेन्द्र कुमार,पंकज कुमार,नूतन वर्मा,हरिओम, शीतल,बृजलेश,अमरदीप सिंह,राजकुमार,राधेश्याम कुशवाहा,रमेश पाठक,अरूणा देवी,गरिमा व दीपक नौटियाल,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,भाजपा नेता जटाशंकर श्रीवास्तव,प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान,मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,अवनीश मिश्रा,रविकांत गुप्ता,पंकज चौहान,अजय मलिक,धर्मेंद्र विश्नोई,मुकेश रावत,भानु प्रताप,अशोक शर्मा,पवन सैनी,सुधांशु राय,जोगिंदर पंवार,निर्मला चिल्लवाल,रितु ठाकुर,श्वेता सिंह,बिना कोटनाला,बागेश्वरी,गौरव गुजर,वेदांत चौहान,अंशुल शर्मा,संचित डागर,राजीव अरोड़ा,प्रमोद डोभाल,संदीप मैठाणी,प्रदीप सैनी,उमेश पाठक,विशाल सिंह,रामराज चौहान,राकेश राणा,महावीर गुंसाई,अनिल राणा,रिंकु सिंह, आशुतोष शर्मा,पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता,नगर पालिका कर्मचारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।