गुरूकुल कांगडी विवि में किया राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा.पियूष जैन का स्वागत
1 min read
हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा इंजीनियरिंग संकाय में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा.पियूष जैन का भव्य स्वागत किया गया। अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय अध्यक्ष प्रो.सुनील पंवार ने डा.पियूष जैन का स्वागत किया और कहा कि राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार (2024) उनकी कठिन मेहनत और खेलों के प्रति समर्पण का प्रमाण है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभागाध्य्क्ष प्रो.मयंक अग्रवाल ने छात्रों को शैक्षणिक विकास के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियरिंग संकाय के खेल प्रभारी डा.धर्मेंद्र बालियान ने डा.पियूष जैन के खेलों में किए गए योगदान की सराहना की। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डा.अजय मलिक ने कहा कि फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा.मयंक पोखरियाल एवं अश्वनी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि डा.पियूष जैन ने छात्रों एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवाकर देश सेवा करने का आह्वान किया। डा.एम.एम.तिवारी ने मुख्य अतिथि को बधाई दी और सभी शिक्षकों,कर्मचारियों एवं छात्रों का धन्यवाद किया। यांत्रिकी विभाग के प्रभारी डा.संजीव लांभा ने छात्रों एवं स्वयंसेवकों को खेलों एवं समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया और उन्हें जीवन में अनुशासन तथा समर्पण का महत्व बताया। डा.पियूष जैन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं छात्रों को स्वच्छता हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर पंडित लेखराम हॉस्टल के विनोद शर्मा सहित स्वयंसेवक वंश चौहान ,ध्रुव शर्मा,अश्वनी कुमार गौतम,आयुष कुमार,आदित्यराज,आर्यवर्द्धन आदि उपस्थित रहे।