जनरल शाहनवाज रा० उ० भा० विद्यालय में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
1 min read
हरिद्वार,(सूचना) ऐथल, लक्सर, : जनरल शाहनवाज रा० उ० भा० विद्यालय में आपदा प्रबंधन के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंस्पेक्टर कपिल अहलावत और उनकी 10 सदस्यीय टीम द्वारा श्री सुदेश कुमार बराल (कमांडेंट) 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वावधान में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (एसएसपी) के अंतर्गत आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के साथ-साथ सभी शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को आपदाओं से निपटने के लिए विश्वसनीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में हृदय घात होने पर सीपीआर, गला चोक होने पर उपाय, ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी और नॉन-इमरजेंसी में अंतर, इम्प्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर तैयार करना, फर्स्ट एड इमरजेंसी किट, भूकंप के दौरान क्या करें क्या ना करें आदि विषयों पर प्रदर्शन किया गया।
विद्यालय के छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
विद्यालय के छात्रों ने इस प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए नए तरीके व गुर सीखने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय के स० अ० एल० टी० श्री जितेन्द्र चौधरी, श्री सलेक चन्द, श्रीमति बबीता चौहान, श्री सतीश सैनी, अतिथि शिक्षक श्री विनोद कुमार जोशी एवं प्रयोगशाला सहायक श्री पोपीन्द्र आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
प्रधानाध्यापक ने की सराहना
विद्यालय के प्रभारी चार्ज श्री जितेन्द्र चौधरी ने 15वीं वाहिनी रा० आ० मो० बल के कमांडेंट श्री सुदेश कुमार बराल के तत्वावधान में एनडीआरएफ के सदस्यों की टीम द्वारा छात्रों को दिए गए उत्कृष्ट प्रशिक्षण की खूब सराहना की।