सड़क निर्माण शुरू होने पर समाजसेवी शालू आहूजा ने जताया आभार
1 min read
हरिद्वार: तहसील के बराबर से रामनगर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर समाजसेवी शालू आहूजा ने लोनिवि के अधिकारियों का आभार जताया है। समाजसेवी शालू आहूजा ने आभार जताते हुए कहा कि सड़क निर्माण शुरू होने पर रामनगर निवासियों ने राहत की सांस ली है। समाजसेवी शालू आहूजा लगातार सड़क निर्माण की मांग कर रही थी। उनके द्वारा शासन प्रशासन को भी सड़क निर्माण के लिए अवगत कराया गया था। शालू आहूजा ने कहा कि काफी समय पूर्व खोद कर छोड़ दी गयी सड़क का निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोग हर्षित हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को निर्माण कार्य समयबद्धता के साथ पूरे करने चाहिए।जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।