काशीपुर में मामूली चुनावी विवाद: खूनी संघर्ष में बदला
1 min read
उधम सिंह नगर: काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा सत्यम प्लेस के पास हुए विवाद में दो पक्षों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग के आरोप लगाए हैं। इस संघर्ष में एक नाबालिग समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। घायलों को तुरंत राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि विवाद चुनावी रंजिश को लेकर हुआ था।
एक पक्ष भाजपा पार्षद और दूसरा पक्ष भी उसी मोहल्ले का निवासी है। संघर्ष इतना बढ़ गया कि कुछ ऐसे लोग भी इसकी चपेट में आ गए जिनका विवाद से कोई लेना-देना नहीं था।
मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि घायलों में एक 15 वर्षीय बच्चा भी शामिल था, जिसे गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उसका इस विवाद से कोई संबंध नहीं था। डॉक्टर के अनुसार, घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। यहां तक कि जिला अस्पताल में भी दोनों पक्षों में कहासुनी जारी रही।