Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया रुड़की में ‘मेगा प्रदर्शनी’ का उद्घाटन

1 min read
Listen to this article


रुड़की:  नेहरू स्टेडियम, रुड़की में ‘विकसित भारत – विकसित उत्तराखंड’ मेगा प्रदर्शनी का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। उद्घाटनकर्ता ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और इसे एक प्रेरणादायक आयोजन बताया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेगा प्रदर्शनी नए भारत की झलक प्रस्तुत करती है और देश के विकास की दिशा में हो रहे महत्वपूर्ण बदलावों को दर्शाती है। उन्होंने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।
उद्घाटनकर्ता ने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल भारत की आर्थिक और तकनीकी प्रगति को दर्शाती है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को भी प्रतिबिंबित करती है।
उन्होंने बताया कि डीआरडीओ, इसरो, टीएचडीसी और भारतीय मानक ब्यूरो जैसी प्रमुख संस्थाओं के स्टॉलों के माध्यम से देश की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने भी अपने जनकल्याणकारी कार्यों और योजनाओं को प्रस्तुत किया है।
उद्घाटनकर्ता ने बताया कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को सड़कों, रेलवे, हवाई सेवाओं, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है। प्रदेश में हेलीकॉप्टर एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
20 मॉडल डिग्री कॉलेजों की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई है, जिसमें जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश की बेरोजगारी दर 4.4% कम हुई है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। पिछले साढ़े तीन वर्षों में 20,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
लखपति दीदी योजना और होम स्टे योजना के तहत हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के तहत उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाया जा रहा है। नए स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का उद्यम पूंजी कोष तैयार किया जा रहा है।
उद्घाटनकर्ता ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी), नकल विरोधी कानून, के खिलाफ सख्त कानून लागू कर चुकी है।
प्रदर्शनी में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, मेयर अनीता अग्रवाल, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *