23 मार्च को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
1 min read
हरिद्वार: शिव विहार कालोनी आर्य नगर में हुई शिव विहार विकास समिति की बैठक मे सर्वसम्मति से आगामी 23मार्च को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।समिति के सरंक्षक डा.केपीएस चौहान ने बताया कि समिति एवं इएमए के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर बालाजी इंस्टीट्यूट एवं कैंसर रिसर्च सेंटर शिवविहार में लगाया जाएगा।शिविर में आइरिस एनालाइसिस,एआई रैटिनल स्केनिंग डायग्नोसिस तथा स्वास्थ्य परीक्षण फ्री किये जायेंगे।डा.चौहान ने बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार कर सर्वसम्मति से रामनाथ पटवारी,डा.सुशील कुमार उपाध्यक्ष,अभय सिंह राणा,प्रदीप कुमार नामदेव सचिव ,देवेन्द्र कुमार रोहिला सह संगठन मंत्री,गुरदीप नामदेव सहकोषाध्यक्ष,सत्यपाल सिंह को सलाहकार मंत्री मनोनीत किया गया है। बैठक में डा.एसपी चमोली,अविनेश कौशिक,सतीश चौहान,कविता गुप्ता,एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान,सतपाल दीवान,दीपक चौहान,मुकेश कपूर, विनीत चौहान आदि मौजूद रहे।