कुंभ 2027 की तैयारियां : नए घाटों का होगा निर्माण, पुरानों की मरम्मत, सुखी नदी पर बनेगा पुल
1 min read
उत्तराखंड के हरिद्वार में आगामी अर्ध कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य एवं सिंचाई सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने विभिन्न घाटों और स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि अर्ध कुंभ का आयोजन कुंभ की तर्ज पर किया जाएगा। श्रद्धालुओं को गंगा में स्नान करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी 104 घाटों (12.3 किमी लंबाई) की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य समय पर पूरा किया जाए।
उन्होंने मायापुर बैराज से ऊपरी गंगा पर जटवाड़ा पुल तक लगभग 3.5 किमी और वैरागी कैंप की ओर लगभग 2 किमी नए घाटों के निर्माण के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने सूखी नदी पर नया पुल और धनोरी-सिडकल रोड पर 170 साल पुराने पुल का पुनर्निर्माण कराने के लिए भी कहा। सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाली 26 किमी सड़क के निर्माण और मरम्मत के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
डॉ. कुमार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए 25 मेडिकल रिलीफ पोस्ट और 50 स्क्रीनिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं। 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी यात्रियों की अनिवार्य स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों की ट्रेनिंग और लगभग 60 विशेषज्ञ व 40 एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। बद्रीनाथ और यमुनोत्री मार्गों पर अतिरिक्त मेडिकल रिलीफ पोस्ट भी बनाए जा रहे हैं।