April 28, 2025

Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने गंगोत्री धाम के लिए भेजी भोग प्रसाद सामग्री

1 min read
Listen to this article

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शनिवार को श्री गंगोत्री धाम के लिए भोग प्रसाद सामग्री से भरा एक ट्रक रवाना किया। यह परंपरा मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्षों से निभाई जा रही है, जिसके तहत प्रतिवर्ष गंगोत्री धाम के लिए भोग सामग्री भेजी जाती है।
निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज और एसडीएम अजयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को गंगोत्री के लिए रवाना किया। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश महाराज भी उपस्थित थे, जो इस भोग प्रसाद सामग्री को लेकर हरिद्वार से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजी गई इस सामग्री का उपयोग गंगोत्री धाम में मां गंगा को भोग अर्पित करने और वहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों को भोजन प्रसाद वितरित करने में किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यह परंपरा श्रद्धा भाव से अनवरत जारी है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को यात्रा की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि मां भगवती के आशीर्वाद से उनकी यात्रा मंगलमय हो।
एसडीएम अजयवीर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह जनसेवा का कार्य सराहनीय है और भविष्य में भी जारी रहेगा।
गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने जानकारी दी कि 29 अप्रैल को मां गंगा की डोली ऊखीमठ से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और 30 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर धाम के कपाट खुलेंगे। उन्होंने बताया कि मां गंगा को सबसे पहला भोग मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट द्वारा भेजी गई सामग्री से ही लगाया जाएगा।
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा ने बताया कि भेजी गई सामग्री में आटा, चावल, दालें, घी, मसाले और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल हैं।
एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने धार्मिक परंपराओं के निर्वहन को संस्कृति की पहचान बताते हुए इस आयोजन को समाज के लिए सकारात्मक संदेश देने वाला बताया।
इस अवसर पर एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा, डॉ. विशाल गर्ग, अमृत गिरि, भोला शर्मा, टीना टुटेजा, शुभम गोयल, अर्जुन सिंह और सुंदर राठौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *