Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

क्राइम न्यूज़: ट्रक चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किया ट्रक

1 min read
Listen to this article

ट्रक को डेढ़ लाख में कटवाने का किया था सौदा


हरिद्वार। ट्रक चोरी मामले का खुलासा करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया ट्रक बरामद कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों ने चोरी किए गए ट्रक को डेढ़ लाख में कटवाने का सौदा भी तय कर लिया था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गुलबहार पुत्र गुलजार निवासी बढ़ेड़ी राजपूतान ने पुलिस को तहरीर देकर ट्रक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर गठित कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बाइक सवारों द्वारा ट्रक चोरी कर मुजफ्फरनगर की और ले जाए जाने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने ट्रक में लगे जीपीएस को ट्रैक करते हुए ट्रक का पीछा करना शुरू किया। लेकिन आरोपियों ने छपार पहुंचते ही जीपीएस को डी-एक्टिवेट कर दिया। पुलिस टीम ने छपार पहुंचकर वीडियो फुटेज चेक किए तो पता चला कि ट्रक ने छपार के बाद कोई भी टोल प्लाजा पार नहीं किया है। पुलिस ने ट्रक मालिक को साथ लेकर छपार से आगे तलाश की तो ट्रक लिंग किनारे रोड़ के किनारे झाड़ियों में खड़ा मिला। कुछ समय बाद एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। जिसमें से एक युवक वहां उतर गया और दूसरा बाइक लेकर वापस चला गया। पुलिस टीम ने ट्रक की और जा रहे युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम काठा थाना-बागपत यूपी और साथी का नाम गुलजार उर्फ मामा पुत्र रमजान निवासी इस्लामनगर खतौली जिला मुजफ्फरनगर यूपी बताया। दिनेश ने बताया कि पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए उसने गुलजार के साथ मिलकर ट्रक चोरी किया था। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गुड़गांव,दिल्ली,बागपत और मुरादाबाद में वाहन लूट के कई मुकद्मे दर्ज है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई अनुरोध व्यास,एसआई महिपाल सैनी,एसआई अमित नौटियाल,कांस्टेबल अजय,दीप गौड, विवेक गुसांई,करम तोमर,सीआईयू निरीक्षक विजय सिंह,एसआई रणजीत तोमर,कांस्टेबल त्रिभुवन, हरवीर,उमेश व वसीम शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *