ताजा खबर: व्यापारियों ने किया अघोषित विद्युत कटौती का विरोध
1 min read
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने अघोषित विद्युत कटौती का विरोध करते हुए पूरी आपूर्ति दिए जाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में सेठी ने कहा कि ग्रामीण इलाको, ज्वालापुर के बाद अब हरिद्वार शहर और हरकी पैड़ी क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की शुरू कर दी गयी है। बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत आपूर्ति बंद किए जाने से व्यापारियों, होटल व्यवसासियों ओर आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेठी ने कहा कि विद्युत विभाग जब हर माह पूरा बिल वसूल करता है और बिल नहीं चुका पाने पर कनेक्शन काट दिया जाता है,तो सप्लाई 24 घंटे सुचारू रखना भी विभाग की जिम्मेदारी है। विद्युत विभाग ने अगर कटौती बंद नहीं की तो सड़कों पर उतरकर विरोध जताया जाएगा। विरोध जताने वालों में मुख्यरूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,जिला उपाध्यक्ष विनेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष एसएन तिवारी,जिला उपाध्यक्ष पवन पांडेय,जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार,जिला मंत्री रवि बांगा, जिला सचिव हरिओम शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता, गणेश शर्मा आदि शामिल रहे।