“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत जन जागरण कर ली स्वच्छता की शपथ
1 min readहरिद्वार :{सूवि} जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन के दिशा निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त विकासखण्डों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं ग्रामों में सामूहिक स्वच्छता श्रमदान किया गया, जिसमे गांव के लोगों, प्रधान वार्ड सदस्य, महिला स्वयं सहायता समूहों आंगनवाड़ी वर्कर सहित कई लोगो द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता मे सहयोग कियाl इसके अलावा डेंगू से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने के साथ ही कूलर, गमलों आदि से डेंगू का लार्वा नष्ट किया गया। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता शपथ भी लीl