ताजा खबरें: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहां देखें
1 min readप्राकृतिक कृषि योजना भी प्रारम्भ की जा रही है-गणेश जोशी
कृषि मंत्री ने सांसद संग किया जैविक आउटलेट 3 का शुभारम्भ
हरिद्वार। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी एवं सांसद हरिद्वार डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को भूपतवाला निकट शान्तिकुंज गेट नम्बर-2 में परम्परागत कृषि विकास योजना के अन्तर्गत जनपद के प्रथम जैविक आउटलेट’’3 के कैलाश गंगा’’का पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उल्लेख करते हुये कहा कि कृषि के क्षेत्र में उनका बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न(मिलेट्स) को अन्तर्राट्रीय पहचान प्रधानमंत्री मोदी की वजह से मिली है। उन्होंने कहा कि जब यूएन के अन्दर श्रीअन्न(मिलेट्स) का प्रस्ताव रखा गया था तो 72 देशों ने इसका समर्थन किया था। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की कृषि विकास योजना के तहत आज यह’’3 के कैलाश गंगा’’आउटलेट यहां खोला गया है तथा दूसरा आउटलेट हम इसका रूड़की मंें खोलने जा रहे हैं। जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के 10विकासखण्डों को पूर्ण रूप से जैविक घोषित करते हुए उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक एक्ट 2019 लागू किया गया है। साथ ही केन्द्र सरकार के सहयोग से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन इस वर्ष से जनपद के 11 जनपदों में प्रारम्भ किया जा रहा है एवं राज्य प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन भी किया जा रहा है। केन्द्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री प्राकृतिक कृषि योजना भी प्रारम्भ की जा रही है। श्री जोशी ने कहा कि ’’3 के कैलाश गंगा’’ आउटलेट के माध्यम से हमारे जैविक उत्पाद,विशेषकर श्रीअन्न(मिलेट्स) आम लोगों तक पहुंचेंगे,क्योंकि जैविक व श्रीअन्न की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 73 करोड़ रूपये अमृत मिशन के अन्तर्गत रखे हैं तथा इस क्षेत्र में हम 30 प्रतिशत तक की अतिरिक्त सब्सिडी भी दे रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग श्रीअन्न(मिलेट्स) की ओर आकर्षित हो रहे हैं तथा जैविक को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां से श्रीअन्न(मिलेट्स) तथा जैविक उत्पाद लेकर जायेंगे,उनका व्यापक प्रचार-प्रसार चारों तरफ होगा। इससे समिति की आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा और लोगों को शुद्ध जैविक उत्पाद प्राप्त होंगे। हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री के विजन श्रीअन्न(मिलेट्स) को उत्तराखण्ड में तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसका’’3 के कैलाश गंगा’’आउटलेट प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के जैविक उत्पाद श्रेष्ठ उत्पाद हैं तथा यहां के उत्पादों का महत्व पूरी दुनिया में अलग ही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्नान पर्वों में लगभग चार करोड़ श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं तथा इनमें से एक करोड़ लोग भी केवल एक हजार रूपये का यहां का उत्पाद ले कर जायेंगे तो यहां की आर्थिकी में काफी बदलाव आ जायेगा। इसके अलावा यहां मठ-मन्दिरों से करोड़ों का प्रसाद जाता है। मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी द्वारा अवगत कराया कि जनपद में जैविक खेती के अन्तर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी योजनाओं के माध्यम से 17,648 है0 क्षेत्रफल में 18,666 कृषकों को पंजीकृत करते हुए जैविक खेती की जा रही है। इस अवसर पर डॉ० ए०के० उपाध्याय संयुक्त निदेशक, पी0डी0 के0एन0 तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य उद्यान अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, ए0आर0 कोआपरेटिव पी0एस0पोखरिया,बीएसए सोमांस गुप्ता,कृषि विभाग की सपोर्टिंग एजेंसी सर्ग विकास समिति की सीईओ सुश्री विनीता शाह,बड़ी संख्या में जैविक उत्पाद करने वाले किसानों सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
02 अक्टूबर को जनपद में बंद रहेगे मदिरालय
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि गांधी जयन्ती के अवसर पर कानून एवं लोक शान्ति बनाये रखने हेतु दिनांक 02 अक्टूबर को जनपद की समस्त देशीध्विदेशी मदिरा एवं बियर के थोक एवंँ फुटकर विक्री के अनुज्ञापन, एफ0एल0 6 सम्मिश्र बार अनुज्ञापन, एफ0एल0 7 रेस्टोरेन्ट बार अनुज्ञापन, एफ0एल0 9,9ए. विकृत सुरा के थोक व फुटकर बिक्री के अनुज्ञापन तथा भांग के अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगें। जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी है कि इस बन्दी का कोई प्रतिफल अनुज्ञापियों को देय नही होगा।
शांतिकुंज ने रेलवे प्रशासन को भेंट की व्हील चेयर
हरिद्वार। पं.श्रीराम शर्मा जन्मशताब्दी हास्पिटल शांतिकुंज की ओर से हरिद्वार रेलवे प्रशासन को प्रथम चरण में दो व्हील चेयर भेंट की। यह व्हील चेयर ट्रेन से हरिद्वार आने जाने वाले जरुरतमंद यात्रियों के सेवार्थ प्रयोग किया जायेगा।शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि मैंने हरिद्वार से कई बार ट्रेन से यात्रा की। उस समय बीमार, अपाहिज तथा असहाय बुजुर्गों को व्हील चेयर के लिए परेशान होते हुए देखा। उन्होंने बताया कि ट्रेन से हरिद्वार आने जाने दिव्यांग व बुजुर्गों के सेवार्थ यह व्हील चेयर उपयोग में आयेगा,जिससे उनकी परेशानियाँ कम हो। स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार,सीएमआई अश्विनी आदि ने शांतिकुंज के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शांतिकुंज के सौरभ शर्मा,श्रीराम बन्नाईत, सुरेश कुशवाहा, दीनदयाल आदि उपस्थित रहे।