क्राइम न्यूज़: चेकिंग कै दौरान सीपीयू कर्मियों ने चोरी की बाइक समेत दो पकड़े
1 min read
हरिद्वार। सीपीयू में तैनात पुलिस कर्मियों ने चेकिंग केे दौरान चोरी की बाइक समेत लोगों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसारी हॉक वन तैनात एसआई सोहन सिंह रावत व कांस्बेबल कृष्ण कुमार चंडी चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक बाइक को रूकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार रूकने के बजाए भाग खड़े हुए। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर सीसीआर टावर के सामने हाईवे पर बाइक को पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों ने ई-चालान मशीन में मोटरसाइकिल का नंबर चेक किया गया तो चेसिस नंबर अलग पाया गया। चेसिस नंबर से गाड़ी का सही नंबर सामने आने पर पता चला कि बाइक एक वर्ष पूर्व हरियाणा के जगाधरी क्षेत्र चोरी की गयी। थाना जगाधरी में बाइक चोरी का मुकद्मा भी दर्ज है। पूछताछ में बाइक सवारों ने अपने नाम सूरज पुत्र तेजपाल निवासी बादशाही थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश व प्रकाश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नई बस्ती थाना गंगनहर रुड़की बताया। सीपीयू पुलिसकर्मियों ने दोनों को बाइक समेत रोड़ी बेलवाला चौकी पुलिस को सौंप दिया। साथ ही बाइक स्वामी को भी सूचित कर दिया है।
चाकू समेत दो गिरफ्तार किए
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। रात्रि चेकिंग केे दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे दो व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से चाकू बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रिजवान पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला कोटरावान व राजू पुत्र स्वर्गीय रामजीलाल निवासी गोकुलधाम कॉलोनी ज्वालापुर बताए। चाकू बरामद होने पर पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल दीपक चौहान,महावीर पुण्डीर,हेमंत पुरोहित व बृजमोहन सिंह शामिल रहे।