बड़ीखबर: प्राधिकरण द्वारा सील निर्माणाधीन मकान में चोरी छिपे लेण्टर डालने के मामले में मुकदमा दर्ज बड़ीखबर:
1 min readसील मकान को प्राधिकरण ने दोबारा सील किया
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध निर्माण के मामले में प्राधिकरण द्वारा सील भवन में चोरी छिपे निर्माण शुरू करने के मामले में हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की तरफ से भवन मालिक आकाश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने यह कार्रवाई की है विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त स्थित जोधामल रोड पर स्थित एक निर्माण अधीन अवैध भवन के चतुर्थ तल को 30 अक्टूबर को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया था। लेकिन भवन मालिक आकाश शर्मा द्वारा देर रात्रि चोरी छिपे एचआरडीए की ओर से भवन पर लगाई गई सील को हटाकर लेण्टर डालकर निर्माण किया जा रहा था। जिसकी जानकारी पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि भवन स्वामी द्वारा प्राधिकरण की ओर से लग गई सेल को क्षतिग्रस्त कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। भवन के चतुर्थ स्थल की शटरिंग का कुछ भाग हटाकर चतुर्थ तल को फिर से सील कर दिया गया है। भवन मालिक द्वारा द्वितीय एवं तृतीय तल पर भी अनादिकृत निर्माण किए जाने के कारण द्वितीय और तृतीय तल को भी प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है। आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस दौरान प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह चौहान, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता टी.पी.नौटियाल,सहायक अभियंता उमापति भट्ट, अवर अभियंता आकाश जगूडी,सुपरवाईजर संजय कुमार आदि की टीम ने सील करने की कारवाई की। इस दौरान शातिव्यवस्था बनाये रखने के लिए उपाजिलाधिकारी अजयवीर सिंह प्रशासनिक अधिकारियों संग मौजूद रहे।