हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री राधा रसिक बिहारी मंदिर का वार्षिकोत्सव
1 min read
हरिद्वार। ज्वालापुर रामनगर कॉलोनी स्थित श्री राधा रसिक बिहारी मंदिर का पांचवा वार्षिक महोत्सव अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज एवं आरएसएस नेता पदम सिंह के सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने बताया श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रतिवर्ष वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वार्षिकोत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः काल गौरी गणेश पूजन,नवग्रह पूजन,मां भगवती का पूजन एवं श्री राधारासिक बिहारी का पूजन किया जाता है। पूजन के उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। शास्त्री ने बताया कि मनुष्य एवं पशु में कोई ज्यादा अंतर नहीं है। मनुष्य एवं पशु दोनों ही खाते-पीते हैं सोते हैं और बच्चे पैदा करते हैं। परंतु पशु योनि में अपने आत्म कल्याण के लिए सत्कर्म नहीं किया जा सकता है। आत्म कल्याण के लिए मनुष्य योनि में ही पूजा पाठ दान पुण्य एवं सत्कर्म किया जा सकता है एवं भगवत प्राप्ति के लिए भजन कीर्तन किया जा सकता है। शास्त्री ने बताया मनुष्य योनि को सार्थक बनाने के लिए एवं 84 लाख योनियों से मुक्त होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को भजन कीर्तन दान पुण्य करना चाहिए। इस अवसर पर मुकेश कौशिक, अधीर कौशिक,पार्षद रेनू अरोड़ा,चिराग अरोड़ा,धीरज सेठ,सीमा सेठ,संजीव भसीन,मीनू भसीन ,कुनाल भूटानी,हंसा भूटानी,एकता सूरी,गणेश कोठारी,शंकर दत्त पोखरियाल,भारत भूषण, पंडित देवेंद्र ब्रह्म,बिन्नी पंडित,नीता कपूर,माया कपूर,शांति दर्गन,वीना धवन,मीनू सचदेवा आदि मौजूद रहे।