Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

आत्मिक दृष्टि पक्की कर लें तो भारत आज ही विश्वगुरू बन जायेगा- ब्रह्माकुमारी रजनी

1 min read
Listen to this article


हरिद्वार। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेन्द्र अनुभूति धाम मिस्सरपुर हरिद्वार के तत्वाधान में स्थानीय सेवाकेन्द्र की सह संचालिका ब्रह्माकुमारी रजनी बहन जी ने कहा कि मनुष्य आरती हुए भगवान की मूर्ति के सामने कहते है कि‘‘तुम मात-पिता हम बालक तेरे’’भले ही शारीरिक दृष्टि से परिवार के सभी सदस्यों का आपस में अलग-अलग रिश्ता है फिर भी सभी लोग भगवान को माता-पिता व स्वयं को उसका बच्चा ही समझते है इससे सिद्ध होता है कि शारीरिक रूप से भले ही हम अलग-अलग रिश्तों में बंटे है परन्तु एनर्जी (आत्मा/रूह/सॉल) की दृष्टि से हम सब आपस में भाई-भाई है। यदि हम अपनी भाई-भाई की दृष्टि अर्थात आत्मिक दृष्टि पक्की कर लें तो भारत आज ही सोने की चिड़िया अर्थात विश्वगुरू बना ही पडा है। आगे दीदी ने मेडिटेशन कराते हुए कहा कि अपनी सांसो के आने व जाने की क्रिया पर अपने मन को केन्द्रित करके शरीर को ढीला छोडते है फिर भृकुटि के बीच स्वयं की एनर्जी पर ध्यान देने हुए अपने मन के अन्दर चलने वाले विचारों की क्वालिटी को चैक करेंगे जैसे ही हम अपने विचारों पर ध्यान देते है विचारों की गति धीमी हो जाती है अब कुछ पावरफुल थोटस क्रीएटस करते है। मैं हर परिस्थिति में सदा शान्त व स्थिर रहने वाली शक्ति हॅंू,शान्ति मेरी अपनी रचना है। शान्ति एक शक्ति है। शान्ति मेरा स्वभाव है आदि-आदि। सभी ने मेडिटेशन का अभ्यास लिया। कार्यक्रम में डॉ0 रामानन्द, सुशील गुप्ता,रणवीर कुमार,सुशील कुमार, मनीष,राजकुमार उपाध्याय एडवोकेट,सुमन, काजल, मंजू, मोनिका,वन्दना,सुनीता,सर्वेश,सरिता,यशपाल सिंह,बी.के.धीरज आदि ने लाभ लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *