Mukti Mod News

सच की रहा पर सबसे आगे

अन्तिम व्यक्ति तक विकास पहुचाने,पलायन रोकने के लिए रोजगार में वृद्वि आवश्यक-धामी

1 min read
Listen to this article


ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कान्क्लेव में बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक विकास की धारा पंहुचाने तथा पलायन को रोकना है,तो उसके लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जब तक निवेश नहीं बढेगा तब तक रोजगार के अवसरों में वृद्धि संभव नहीं हो सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरलीकरण,समाधान,निस्तारीकरण और संतुष्टि के मूल सिद्धांत को अपनाकर राज्य में ’’ईज ऑफ डूंड्रग बिजनेस’’ के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। राज्य में लाइसेंस आदि के अनुमोदनों के लिए ’’सिंगल विंडो सिस्टम’’की व्यवस्था में सुधार किया गया है तथा व्यवसाय की स्थापना और संचालन के लिये आवश्यक सभी स्वीकृतियों के लिए’’वन स्टॉप शॉप’’ व्यवस्था भी प्रारम्भ की गई है तथा निवेशक मित्र की भी स्थापना की है। श्री धामी शुक्रवार को सिडकुल स्थित एक होटल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत क्षेत्रीय निवेश कान्क्लेव को संबोधित करतेे हुए कहा कि इस आयोजन हेतु हमने राज्य के लिये फोकस सेक्टरों की पहचान की है, जिनमें राज्य के पारम्परिक क्षेत्रों जैसे पर्यटन, आयुष, वेलनेस, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाईल्स, फार्मा के साथ-साथ वैकल्पिक ऊर्जा और सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्र सम्मिलित हैं। राज्य में आर्थिक विकास,निवेश प्रोत्साहन व रोजगार के अवसर सृजित किये जाने तथा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को निवेश हेतु आकर्षित करने के उद्देश्य से 8 व 9 दिसम्बर को देहरादून में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के आयोजन के क्रम में जनपद हरिद्वार व देहरादून को रू0 10000करोड़ का एम.ओ.यू. हेतु लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष जनपद हरिद्वार एवं जनपद देहरादून में 304 एम.ओ.यू. धनराशि रू0 37820.47 करोड़ के प्रस्ताव हस्ताक्षर किये गये। जनपद हरिद्वार में 185 एम.ओ.यू.,धनराशि रू0 23682.38 करोड़ के प्रस्ताव हस्ताक्षर किये गये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुये कहा कि आगामी 08 एवं 09 दिसम्बर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट के लिये हम तैयार हैं। पिछले चार महीने से ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट आयोजित करने के सम्बन्ध में हमने लन्दन,दुबई, अबूधाबी,चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई और रुद्रपुर आदि में निवेशकों से बातचीत की,जिसमें बड़ी संख्या में निवेशकों का सहयोग प्राप्त हुआ, इसमें निवेशकों ने जो उत्साह दिखाया,वह ऊर्जा पैदा करने वाला है। उन्होने कहा कि विश्वास दिलाता हूं कि आपको उत्तराखंड में अपने उद्योग स्थापित करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने इस मौके पर हरिद्वार- रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित उदय मोबाइल ऐप का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से कोई भी अपने घर का नक्शा घर बैठे इस मोबाइल ऐप के जरिये पास करा सकता है। इस मोबाइल ऐप की सफलता पर निकट भविष्य में इसे राज्य के अन्य विकास प्राधिकरणों में भी लागू किया जायेगा। इस उदय मोबाइल ऐप के माध्यम से आज 15 घरों के नक्शे पास किये गये। हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार सिडकुल का उल्लेख करते हुये कि इसकी स्थापना से लेकर आज तक हम इसके उतार-चढ़ाव के साक्षी हैं,आज हरिद्वार सिडकुल की प्रगति सराहनीय है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य देने के साथ ही औद्योगिक पैकेज भी दिया। उन्होंने कहा कि आज हम अगर उद्योग के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों का तुलनात्मक अध्ययन करते हैं, तो उत्तराखण्ड उन सभी में नम्बर-1 है। उन्होंने कहा कि यहां लगभग सभी अवस्थापना सुविधओं का निरन्तर विकास हो रहा है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भगवानपुर एसोसिएशन के गौतम कपूर ने कहा कि जनपद में उद्योग स्थापना का काफी अच्छा वातावरण है। एसएमएयू के हरेन्द्र गर्ग ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के इस आयोजन में हजारों करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित हुये हैं,जो काफी उत्साहजनक है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री धामी का होटल में पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। सचिव उद्योग,कमिशनर गढवाल विनय शंकर पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस मौके पर अपील करते हुये कहा कि आगामी 08 एवं 09दिसम्बर को देहरादून के एफआईआर में इन्वेस्टर समिट हेतु जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है,वे रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री,नगर विधायक मदन कौशिक,विधायक आदेश चौहान,प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चौधरी, पूर्व विधायक सुरेश राठौर,भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल,रूड़की शोभाराम प्रजा पति,उपाध्यक्ष विकास तिवारी,लव शर्मा,अध्यक्ष शिवालिक नगर पालिका राजीव शर्मा,सचिव मुख्यमंत्री आर0 मीनाक्षी सुन्दरम,महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा जिलाधिकारी हरिद्वार  धीराज सिहं गर्ब्याल,जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका,मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन,मुख्य विकास अधिकारी देहरादून,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल,महाप्रबन्धक सिडकुल पूरण सिंह राणा,पीडी के0एन0 तिवारी,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त,महाप्रबन्धक जिला उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता सहित जनपद के औद्योगिक संगठन सिडकुल,भगवानपुर एवं रूडकी तथा उद्योगपतियों सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *